वीवो ने अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज Vivo X200 और X200 Pro की बिक्री भारत में शुरू कर दी है. इन स्मार्टफोन्स को 12 दिसंबर को लॉन्च किया गया था और अब यह अमेजन, वीवो ई-स्टोर और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं. इस सीरीज में दमदार फीचर्स जैसे 200MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दिए गए हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत, ऑफर्स और खास फीचर्स के बारे में…
Vivo X200 सीरीज की कीमत और ऑफर्स
Vivo X200 की शुरुआती कीमत 65,999 रुपये है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है. 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये है. वहीं Vivo X200 Pro का 16GB+512GB वेरिएंट 94,999 रुपये में उपलब्ध है. सेल के दौरान कंपनी कई आकर्षक ऑफर्स दे रही है. HDFC और SBI कार्ड से खरीदने पर 9,500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी अपने इस स्मार्टफोन पर एक साल की एडिशनल वारंटी भी दे रही है.
Read More: अफॉर्डेबल EMI प्लान के साथ TVS Apache RTR 160 4V बाइक को नए साल पर बनाए अपने, जानिए कीमत और फीचर्स
Vivo X200 सीरीज के फीचर्स
Vivo X200 में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. X200 Pro में 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलता है. दोनों फोन्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दिया गया है. कैमरा की बात करें तो X200 में 50MP+50MP+50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. वहीं X200 Pro में 50MP+50MP+200MP का कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है.
बैटरी और चार्जिंग
Vivo X200 में 5,800mAh की बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. X200 Pro में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. दोनों फोन्स Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलते हैं और इन्हें 4 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे.