पहले ही बोला था… अब हो गई न महंगी, Hyundai ने अपनी सबसे जड़ा बिकने वाली भौकाली SUV की बड़ा दी कीमत, नई कीमत …

Hyundai Creta New Price: ह्युंडई ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. जनवरी 2025 से क्रेटा के कुछ वेरिएंट्स की कीमत में 13,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है. यह प्राइस हाइक कंपनी द्वारा बढ़ती इनपुट लागत और मुद्रास्फीति के कारण किया गया है. आइए जानते हैं इस प्राइस हाइक के बारे में विस्तार से.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Hyundai Creta
Hyundai Creta

Hyundai Creta के किन वेरिएंट्स की कीमत बढ़ी है

Hyundai Creta के 1.5 लीटर नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है. इसके E और EX वेरिएंट्स की कीमत 13,000 रुपये बढ़ गई है. वहीं S वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Read More: देश की सबसे छोटी कार! Bajaj Qute बनेगी अपने घर की रानी, ₹40,000 डाउन पेमेंट, कीमत 3.56 लाख रुपए

क्रेटा की नई कीमतें

प्राइस हाइक के बाद क्रेटा के E वेरिएंट की नई कीमत 12,55,700 रुपये हो गई है. EX वेरिएंट अब 13,78,500 रुपये में मिलेगा. S वेरिएंट की कीमत 14,99,990 रुपये पर बरकरार है. क्रेटा की शुरुआती कीमत अब 11.11 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

क्रेटा के इंजन और पावरट्रेन ऑप्शन्स

क्रेटा में तीन इंजन विकल्प मिलते हैं – 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल. पेट्रोल इंजन 115 PS की पावर जेनरेट करता है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन 160 PS की पावर देता है. डीजल इंजन 116 PS की पावर देता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, IVT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड AT शामिल हैं.

क्रेटा के प्रमुख फीचर्स

क्रेटा में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जैसे 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), 6 एयरबैग्स और 360 डिग्री कैमरा. इसके अलावा ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी गई है.

क्रेटा की बुकिंग और डिलीवरी

क्रेटा की बुकिंग 25,000 रुपये में की जा सकती है. इसकी डिलीवरी वेरिएंट और लोकेशन के हिसाब से 4-12 हफ्तों में हो जाती है. कंपनी ने इस एसयूवी के लिए कई आकर्षक फाइनेंस ऑप्शन्स भी पेश किए हैं.

Leave a Comment