VinFast Klara S: OLA के सभी स्कूटर को चुनौती देने के लिए मार्केट में लॉन्च हो गया है यह स्कूटर बात करें इस स्कूटर के फीचर्स की तो इस स्कूटर में 190 किलोमीटर की रेंज आती है यह स्कूटर 78 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है. इस स्कूटर की डिजाइन की बात करें तो इस स्कूटर को अन्य स्कूटरों को चुनौती देने के लिए तैयार किया गया है.
इस स्कूटर के चार्जिंग टाइम की बात करें तो यह स्कूटर मात्र 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. इस स्कूटर एडवांस्ड फीचर्स जानने के लिए इस आर्टिकल में बने रहिए.
VinFast Klara S की टॉप स्पीड और रेंज :
VinFast Klara S को मार्केट में उसकी शानदार रेंज और टॉप स्पीड के लिए लॉन्च किया गया है जो की अन्य स्कूटरों को देखते हुए काफी ज्यादा है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो 78 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है यह स्कूटर और इस स्कूटर की रेंज की बात करें तो 190 किलोमीटर तक की दूरी को यह सिर्फ एक बार चार्ज करने पर कवर करता है. इस स्कूटर में दमदार मोटर और बैटरी होने के कारण यह स्कूटर इतनी लंबी दूरी को एक बार चार्ज होने पर तय कर लेता है.
आपके लिए और शानदार आर्टिकल:
- Realme Narzo 70 Pro 5G : इस 5G स्मार्टफोन में है SONY का 50MP का कैमरा! 8GB रैम 256GB स्टोरेज! 22 मार्च को मिल रहा है भारी डिस्काउंट! कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान…
- Okinawa Praise Pro: होली ऑफर में मात्र ₹4443 में मिल रहा है यह स्कूटर !! 2 घंटे में हो जाता है फुल चार्ज! 3 साल की है वारंटी! ऑफर सिर्फ होली तक जल्दी करें…
- Ampere Zeal EX : होली का धमाकेदार ऑफर ! मिल रहा है ₹26500 का भारी डिस्काउंट… कीमत जानकार हो जाएंगे हैरान…
VinFast Klara S की दमदार मोटर और बैटरी क्वालिटी:
VinFast Klara S की दमदार मोटर के बारे में बात कर लेते हैं इस स्कूटर में 1.8kW की नॉमिनल पावर के साथ यह मोटर आती है और यह मोटर 3 किलोवाट की पीक पावर भी जनरेट करती है. इस स्कूटर की बैटरी क्वालिटी के बारे में जान लेते हैं VinFast Klara S स्कूटर में 3.5 kWh की LFP बैटरी आती है जो कि इस स्कूटर को लंबी दूरी तय करने में बेहद अहम है. आईएस स्कूटर के चार्जिंग टाइम की बात करें तो यह स्कूटर मात्र 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है.
VinFast Klara S की एडिशनल क्वालिटीज :
इस स्कूटर की कुछ एडिशनल क्वालिटीज के बारे में जान लेते हैं इस स्कूटर के वजन की बात करें तो 122kg का है यह स्कूटर, जो कि 14 इंच के फ्रंट व्हील के साथ आता है. और इस स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इस स्कूटर के स्टोरेज जो कंफर्ट के बारे में भी जान लेते हैं. इस स्कूटर में 23 से 24 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है और इस स्कूटर की सीट हाइट 760mm की है जो कि एक्स्ट्रा कंफर्ट प्रदान करती है.
VinFast Klara S की प्राइसिंग रेंज और डिस्काउंटेड ऑफर्स:
VinFast Klara S की प्राइसिंग रेंज की बात करें तो यह स्कूटर बेहद कम प्राइस में आपको मिल जाएगा. इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको मात्र 4999₹ का डाउन पेमेंट जमा करके हर महीने ₹4000 की किस्त के साथ मिल जाएगा और यह किस्त आपको मात्र 24 महीना तक भरनी होगी जो कि इस बेहतरीन स्कूटर के लिए बिल्कुल भी ज्यादा नहीं है. इस स्कूटर के डिस्काउंटेड ऑफर्स की बात करें तो आपको अपने शहर के निजी शोरूम पर जाकर 60% तक की छूट भी प्राप्त हो सकती है.
इस स्कूटर को 60% की छूट पर बुक करने के लिए इस लिंक पर जाए – ( बुक करें!! )