Honor Pad 9: क्या आप भी एक गरीब छात्र हैं जो अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए कोई टैबलेट खरीदने की सोच रहा है तो Honor कंपनी आपके लिए एक शानदार तोहफा लेकर आ रही है. Honor बहुत जल्द अपना सबसे सस्ता टैबलेट यानी Honor Pad 9 भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी.
इस टैबलेट के अंदर हमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले, और मेटल बॉडी देखने को मिलेगी. तो आज के इस आर्टिकल में जानते हैं टैबलेट से जुड़ी सभी जानकारी जैसे इसकी कीमत, इस पर मिलने वाला डिस्काउंट, और इसकी लॉन्च डेट.
Honor Pad 9 में मिलेगा दमदार प्रोसेसर
यदि किसी टैबलेट के अंदर एक दमदार प्रोसेसर ना हो तो उसे टैबलेट को चलाने में ज्यादा आनंद नहीं आता. Honor कंपनी को यह बात बेहद अच्छे से पता थी कि उनका यह टैबलेट ज्यादातर गरीब छात्र-छात्राएं खरीदेंगे के लिए कंपनी ने अपने इस टैबलेट के अंदर स्नैपड्रेगन कंपनी का स्नैपड्रैगन 6 gen 1 प्रोसेसर लगाया है.
यह प्रोसेसर इतना दमदार है कि बेहद आसानी से आपके रोजमर्रा के कार्य जैसे वीडियो प्लेबैक, गेमिंग और नोट्स मेकिंग अच्छा बेहद आसानी से पूरा कर सकता है. बात करें Honor Pad 9 में मिलने वाली रैम और स्टोरेज की तो यह टैबलेट हमें 16GB रैम और 256gb इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा.
आपके लिए और भी ऐसे ही आर्टिकल्स:
- Vivo Y Series Y16: मात्र ₹436 में ले जाएं घर!! मिल रहा है ₹7000 का डिस्काउंट!! मौका हाथ से न जाने दे….
- Honor X9b : Honor का यह फोन होली सेल में ले जाएं घर! मिलेगी 12GB रैम! कीमत मात्र ₹699! सेल खत्म होने से पहले खरीदें..
- Realme Narzo 70 Pro 5G : इस 5G स्मार्टफोन में है SONY का 50MP का कैमरा! 8GB रैम 256GB स्टोरेज! 22 मार्च को मिल रहा है भारी डिस्काउंट! कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान…
Honor Pad 9 का शानदार डिजाइन:
ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने इस शानदार और दमदार टैबलेट की ओर आकर्षित करने के लिए Honor अपने इस टैबलेट का डिजाइन बेहद मजबूत और आकर्षित बनाया है. आपको बता दे कि यह टैबलेट मेटल बॉडी के साथ आता है जो की काफी सालों तक चलेगा. मेटल बॉडी होने के साथ-साथ यह टैबलेट देखने में भी बेहद आकर्षित लगता है.
हाई रेजोल्यूशन और बड़ी डिस्प्ले मिलेगी Honor Pad 9 में:
बात करें इस टैबलेट में मिलने वाली डिस्प्ले की तो कंपनी ने इस टैबलेट की डिस्प्ले पर भी बेहद अच्छा काम किया है और यह टैबलेट हमें 12.1 इंच की 2.5k रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले के साथ आता है. Honor कंपनी यह बात बेहद अच्छे से जानती है कि सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र छात्राएं यह टैबलेट खरीदेंगे.
इसलिए कंपनी ने इसमें आई प्रोटक्शन डिस्प्ले लगाई है जिससे यदि आप बहुत समय तक इस टैबलेट के सामने बैठकर पढ़ाई करते हैं तो भी आपकी आंखों में दर्द नहीं होगा. ऐसे शानदार आई प्रोटक्शन फीचर के साथ-साथ इस डिस्प्ले में हमें 120hz की डिस्प्ले रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलता है.
मिलेगा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
यदि किसी टैबलेट की बैटरी ज्यादा समय तक नहीं टिकेगी तो कोई भी छात्र उसे नहीं खरीदेगा इसीलिए कंपनी ने अपने इस टैबलेट के अंदर बहुत ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी डाली है. बात करें इस बैटरी की कैपेसिटी की तो यह एक 8300 mAh वाली बड़ी बैटरी है जो की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने के कारण आपका टैबलेट मात्र 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाए.
बेहद कब कीमत है Honor Pad 9 की:
ज्यादा से ज्यादा गरीब छात्र-छात्राएं इस टैबलेट को खरीदें इसीलिए Honor कंपनी ने अपने टैबलेट की कीमत बहुत कम रखी है. इस टैबलेट की कीमत मात्र ₹22,000 है. यदि आप इस टैबलेट को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट यानी फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से खरीदते हैं तो बैंक कार्ड डिस्काउंट लगाकर इस टैबलेट की कीमत और भी काम हो जाएगी. Honor कंपनी प्लीज टैबलेट को अप्रैल के महीने में लॉन्च कर सकती है.
यदि आप इस टैबलेट को प्री बुक करना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- प्री बुक