Xiaomi 14 Civi: Xiaomi कंपनी बजट में शानदार फोन बेचने के लिए मशहूर है. Xiaomi ने अपने लेटेस्ट फोन यानी Xiaomi 14 Civi भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है और यह फोन आने वाले समय में धूम मचा देगा. यह फोन कुछ शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है.
यदि आप भी अपने लिए बहुत समय से एक नया फोन खरीदने की सोच रहे थे तो आपके लिए Xiaomi 14 Civi एक बहुत अच्छा फोन साबित होगा. तो आज की शानदार आर्टिकल में जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी जानकारी जैसे इसमें मिलने वाला प्रोसेसर, कैमरा, डिस्प्ले और इसकी कीमत.
Xiaomi 14 Civi में मिलेगा QualComm का एक दमदार प्रोसेसर:
यदि किसी फोन का प्रोसेसर अच्छा नहीं हो तो उसे फोन को खरीदने का कोई फायदा नहीं होता. Xiaomi कंपनी ने अपनी इस फोन की प्रोसेसर पर खास ध्यान दिया है और QualComm कंपनी के साथ मिलकर अपने इस फोन में एक बंदा प्रोसेसर लगाया है. इस फोन में मिलने वाली प्रोसेसर की बात करें तो इसमें हमें QualComm स्नैपड्रेगन 8s Gen 3 प्रोसेसर देखने मिलता है जो की एक बेहतर प्रोसीजर है.
इस फोन में मिलने वाली रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें हमें 16 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी. Xiaomi कंपनी अपने इस फोन को कई वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है और यदि आप कम जीबी रैम और स्टोरेज वाला फोन लेना चाहते हैं तो आपको वह भी आप्शन उपलब्ध कराए गए.
Xiaomi 14 Civi में मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप:
Xiaomi 14 Civi मिलने वाले कैमरा की बात करें तो इसमें हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस ट्रिपल कैमरा सेटअप के सेंसर के पिक्सेल की बात करें तो यह तीनों कैमरा 50 पिक्सल के सेंसर के साथ आते हैं और बेहद शानदार फोटो खींचने में सक्षम है.
बात करें Xiaomi 14 Civi में मिलने वाले फ्रंट कैमरा की तो उसमें हमें ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा और दोनों कैमरा 32 मेगापिक्सल के कैमरास है जो की बेहद शानदार सेल्फी खींचने के काम में आएंगे. यदि आप फोटोस और वीडियो खींचने के शौकीन है तो आपके लिए यह फोन बेस्ट ऑप्शन रहेगा.
Xiaomi 14 Civi में मिलेगी एक शानदार डिस्प्ले:
Xiaomi 14 Civi में मिलने वाली डिस्प्ले की बात करेंगे तो इसमें हमें एक 6.55 इंच की 1.5k रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले देखने को मिलेगी. आपको बता देती है डिस्प्ले एक OLED डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. टूटने से बचने के लिए Xiaomi ने इस डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए इसके ऊपर गोरिल्ला विक्टर 2 ग्लास लगाया है जो की बेहद मजबूरी है.
आपके लिए और भी ऐसे ही आर्टिकल्स:
- Apple iPhone 15 मिल रहा है ₹40000 का डिस्काउंट!!!! अब मात्र ₹45000 में ले जाएं घर!!!! जल्दी करें!!!!!!!
- HP ChromeBook पे मिल रहा है 71% का डिस्काउंट!!! मौका हाथ से में जाने दे!!!! 31 मार्च से पहले खरीदे!!!!
- Realme Narzo 70 Pro 5G : इस 5G स्मार्टफोन में है SONY का 50MP का कैमरा! 8GB रैम 256GB स्टोरेज! 22 मार्च को मिल रहा है भारी डिस्काउंट! कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान…
Xiaomi 14 Civi में मिलेगा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी:
बात करें Xiaomi 14 Civi में हम मिलने वाली बैटरी की तो कंपनी ने इस फोन के अंदर 4700mAh वाली बड़ी बैटरी लगाई है जो की बेहद आसानी से 7 से 8 घंटे का स्क्रीन टाइम दे देती है. Xiaomi 14 Civi में हमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा और यह फोन मात्र 20 मिनट में जीरो से 80% तक चार्ज हो जाएगा.
Xiaomi 14 Civi कीमत और डिस्काउंट
Xiaomi 14 Civi जब भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ था तब उसकी कीमत ₹34,600 थी. उसकी कीमत आपको और भी काम देखने को मिलेगी. अगर आप इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो कार्ड डिस्काउंट लगाकर इस फोन की कीमत और भी काम हो जाएगी
इस फोन को खरीदने बुक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- Click Here