Iphone 14: Apple बहुत ज्यादा अपनी लेटेस्ट Iphone सीरीज यानी आईफोन 16 भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रहा है. उससे पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को आईफोन की आदत लग जाए इसलिए एप्पल ने अपनी पुरानी आईफोन सीरीज पर भारी डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है.
आज के इस आर्टिकल में जानते हैं कि आप एप्पल द्वारा दिए गए इस ऑफर का फायदा कैसे उठा सकते हैं और कम से कम पैसे देकर एक Iphone 14 कैसे अपने घर ले जा सकते हैं. सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा आर्टिकल अंत तक जरूर पड़े.
IPhone 14 में मिलता है दमदार चिपसेट:
IPhone 14 में मिलने वाली चिपसेट की बात करें तो इसमें हमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला A15 Bionic chip चिपसेट देखने को मिलता है जो की 6-core gpu चिपसेट है. यह चिपसेट इतना दमदार है कि बेहद आसानी से आपके रोजमर्रा के कार्य और कैजुअल गेमिंग को सपोर्ट कर सकता है.
आपके लिए और भी ऐसे ही आर्टिकल्स:
- Stryder Zeeta Plus: TATA की यह साइकिल मजबूती में है नंबर वन! मात्र 6,995₹ में खरीदें सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल, 30 KM की रेंज और बेहतरीन फीचर्स..
- Moto X50: सभी फोंस की छुट्टी करने आ गया Motorola का नया फोन!! मिलेगी 12gb रैम!! कीमत बेहद कम..
- Doogee T30 Max: आ गया सभी टैबलेट का बाप!! कम कीमत में मिलेगी 8GB रैम और 50 मेगापिक्सल का कैमरा!! जानिए कीमत!!
- Apple iPhone 15 मिल रहा है ₹40000 का डिस्काउंट!!!! अब मात्र ₹45000 में ले जाएं घर!!!! जल्दी करें!!!!!!!
IPhone 14 कैमरा की डिटेल:
IPhone 14 एक ड्यूल कैमरा सेटअप वाला फोन है और इसमें 12 मेगापिक्सल का मेन् कैमरा और 12 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर देखने को मिलता है. यह दोनों कैमरा सेंसर कुछ लाजवाब फीचर्स को सपोर्ट करते हैं जैसे की पोर्ट्रेट बोर्ड और नाइट मॉड. इस फोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें हमें एक 12mp फ्रंट कैमरा दिया गया है.
शानदार डिस्प्ले मिलती है IPhone 14 में:
IPhone 14 एक बड़ा फोन है और एप्पल ने अपनी इस फोन के अंदर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली डिस्प्ले लगाई है. इस डिस्प्ले की डिटेल्स के बारे में बात करें तो यह एक 6.1-inch की OLED डिस्प्ले है जो की 2532 x 1170 pixels की रेजोल्यूशन के साथ आती है.
ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी मिलेगी IPhone 14 में:
IPhone 14 की बैटरी के बारे में बात करें तो एप्पल कंपनी ने इसकी बैटरी पर भी बहुत बढ़िया काम किया है और इसमें हमें एक 3279 mAhकी लिथियम-आयन बैट्री देखने को मिलती है और यह फोन 20W की WIRED चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
Iphone 14 की कीमत और डिस्काउंट:
जैसा कि हमने आपको बताया कि एप्पल अपनी इस फोन पर तगड़ा डिस्काउंट दे रहा है. जब यह फोन भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत ₹80000 थी. पर जैसे-जैसे आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होने जा रही है पुराने आईफोन सीरीज की कीमत कम होती जा रही है.
यदि आप इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद देते हैं तो कार्ड डिस्काउंट लगाकर आपको इस फोन की कीमत और भी काम मिलेगी और यह फोन आपको मात्र ₹57,990 में मिल जाएगा.
इस फोन को अभी ऑर्डर करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- ( यहां पर क्लिक करें )
आपके लिए और भी ऐसे ही आर्टिकल्स:
- Hero Electric Maestro: 2024 में जल्द ही हो रहा है लॉन्च! कीमत भी नहीं है खास! ऑफर प्राइस में खरीदें…
- Vivo X Fold 3: मार्केट में धूम मचाने आ गया सबसे तगड़ा फोल्डेबल फोन! कीमत भी होगी बेहद कम! कीमत देखिए..
- Poco C61: होने वाली है सभी फोनों की छुट्टी! मिलेगी 6GB रैम! मात्र ₹343 में ले जाए घर!जल्दी करें!
13 thoughts on “IPhone 14 पे मिल रहा है ₹22,000 का डिस्काउंट!! ऑफर खत्म होने से पहले खरीदे..”