OnePlus Pad Go: गरीब स्टूडेंट के लिए वनप्लस कंपनी की तरफ से बहुत बड़ी खुशी निकाल कर आ रही है. कंपनी ने अपने लेटेस्ट और सबसे बढ़िया OnePlus Pad Go टैबलेट पर भारी डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है. अगर आपके पास समय से अपने लिए कोई अच्छा टैबलेट खरीदना चाहते थे तो आपके लिए यह सही मौका है एक बढ़िया टैबलेट अपना बना लेने का.
वनप्लस की इस टैबलेट में हमें 8GB रैम और 512 जीबी स्टोरेज देखने को मिलती है. यह टैबलेट कुछ शानदार फीचर्स के साथ आता है जो कि इस प्राइस रेट में किसी और टैबलेट में नहीं मिलेगी. तो आज के इस आर्टिकल में जाते हैं इस टैबलेट से जुड़ी सभी जानकारी.
OnePlus Pad Go का प्रोसेसर:
एक टैबलेट या मोबाइल में जान डालने का काम उसका प्रोसीजर करता है और वनप्लस कंपनी यह अच्छे से जानती है कि उनका यह टैबलेट मल्टीटास्किंग के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा इसी कारण कंपनी ने इसके अंदर मीडियाटेक कंपनी का लेटेस्ट Mediatek Helio G99 प्रोसेसर लगाया है जो की बेहद आसानी से मल्टी टास्किंग और गेमिंग जैसे कामों को सपोर्ट कर सकता है. यह टैबलेट एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन यानी एंड्राइड 14 पर काम करता है जिससे यूजर एक्सपीरियंस बेहद बेहतरीन हो जाता है.
आपके लिए और भी ऐसे ही आर्टिकल्स:
- Ather Ritza Launch Date: फीचर्स जानकर झूम उठोगे! मिल रहा है ₹25000 का डिस्काउंट! इतनी तारीख को हो रहा है लॉन्च…
- Motovolt Urbn e-bike: यह धांसू इलेक्ट्रिक बाइक मिल रही है मात्र ₹3,649 में!! 120km रेंज और 30km/h स्पीड..
- IPhone 14 पे मिल रहा है ₹22,000 का डिस्काउंट!! ऑफर खत्म होने से पहले खरीदे..
- Realme बहुत जल्द करने जा रहा है अपना रापचिक Realme C65 भारतीय बाजार में लॉन्च! कीमत होगी बिल्कुल कम..
- Moto X50: सभी फोंस की छुट्टी करने आ गया Motorola का नया फोन!! मिलेगी 12gb रैम!! कीमत बेहद क
OnePlus Pad Go की शानदार डिस्प्ले:
यदि आप भी बहुत ज्यादा मल्टीमीडिया देखने की शौकीन है तो आपके लिए एक बढ़िया डिस्प्ले वाला टैबलेट लेना बहुत आवश्यक है. इन्हीं चीजों का ध्यान रखते हुए वनप्लस कंपनी ने अपनी इस टैबलेट के अंदर एक शानदार डिस्प्ले लगाई है. इस टैबलेट में हमें एक 11.35 inch की LCD Display लगाई है जो की बेहतरीन कलर्स प्रोड्यूस करती है. आपसे इस डिस्प्ले के रेजोल्यूशन की बात करें तो इसका रेजोल्यूशन 2408 x 1720 Pixels है.
OnePlus Pad Go में मिल रहे हैं शानदार कैमरा:
OnePlus Pad Go को इंजीनियर ने इस प्रकार डिजाइन किया है कि सभी प्रकार के लोग इस टैबलेट को इस्तेमाल कर सके जैसे कि स्टूडेंट्स अपनी ऑनलाइन क्लास लेने के लिए और वर्किंग प्रोफेशनल अपनी ऑनलाइन मीटिंग करने के लिए. इस कारण से वनप्लस कंपनी ने अपने इस टैबलेट के अंदर 8 मेगापिक्सल के प्राइमरी और सेकेंडरी कैमरा दिए हैं. इन कैमरा की यह खास बात है कि यह कैमरा 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं.
OnePlus Pad Go की कीमत और डिस्काउंट:
ज्यादा से ज्यादा लोग वनप्लस के इस टैबलेट को खरीदें इस कारण कंपनी ने इसकी कीमत में बहुत ज्यादा गिरावट कर दी है और यह टैबलेट आपको मात्र ₹21,999 का फ्लिपकार्ट पर मिलेगा. यदि आपके पास फ्लिपकार्ट का एक्सेस बैंक क्रेडिट कार्ड है तो उसकी इस्तेमाल करने से आपको इस टैबलेट की कीमत में 5% की और छूट मिल जाएगी. अगर आपका बजट इस टैबलेट को खरीदने का नहीं बन पा रहा है तो वनप्लस कंपनी ने इसकी सुविधा में आपको दी है कि आप इस टैबलेट को मात्र ₹722 की किस्त देकर खरीद सकते हैं.
इस टैबलेट को अभी खरीदने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें: ClicK Here
यह भी पढ़िए:
Hafizpur Ubarpur clay Hapur code 245101