Saatvik Solar Panel: जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा, सात्विक सोलर पैनल लगवाने पर आपको ₹78,000 रुपए तक की सब्सिडी मिल सकती है. आपको बता दे कि यह सबसे भी आपको पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत मिलेगी. मिलने वाली सब्सिडी आपके घर बिजली की कितनी खपत है उसे पर निर्भर करेगी.
यदि आप भी एक गरीब परिवार से आते हैं और अपने घर सोलर पैनल सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है. सारी जानकारी जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
Saatvik Solar Panel की वैरायटी:
इस कंपनी के सोलर पैनल्स कई वेरिएंट्स में बाजार में आते हैं. आप किस वेरिएंट का सोलर पैनल अपने घर या दुकान पर लगवाना चाहते हैं यह बात आपकी बिजली की खपत पर निर्भर करती है. हम आपको बता दें कि यह कंपनी पांच प्रकार के सोलर पैनल बनती है. सभी एक दूसरे से अलग है और सभी की बिजली उत्पादन की क्षमता भी अलग-अलग है. इस कंपनी के सोलर पैनल मॉड्यूल कुछ इस प्रकार है:
- Bifacial Mono Perc 144 Cells (525-550 Wp)
- Mono Perc 144 Cells (525-550 Wp)
- Mono Perc 108 Cells (395-410 Wp)
- POLY CRYSTALLINE 72 Cells (325-335 Wp)
- Bifacial N-TOPCon 144 Cells (570-580 Wp)
Saatvik Solar Panel के फीचर्स और वारंटी:
Saatvik के सोलर पैनल मॉडर्न फीचर्स के साथ आते हैं. कुछ फीचर्स की बात करें तो इस सोलर पैनल सिस्टम में हमें IP67 रेटेड जंक्शन बॉक्स देखने को मिलता है जिसका यह अर्थ है कि यह जंक्शन बॉक्स धूल और पानी से खराब नहीं होता. कंपनी अपने सोलर पैनल सिस्टम पर 15 साल की प्रोडक्ट वारंटी दे रही है और 25 साल की पावर परफॉर्मेंस वारंटी दे रही है.
लगवाने की कीमत और सब्सिडी:
यदि आप भी अपने घर पर इस कंपनी का सोलर पैनल सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो आपकी सोलर पैनल सिस्टम लगवानी की कीमत आप कितनी वोट का सोलर पैनल लगेंगे उसे पर निर्भर करती है. ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि आपका यह सोलर पैनल सिस्टम लगाने का खर्चा ₹1,00,000 से लेकर 1,50,000 रुपए तक हो सकता है. हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह सोलर पैनल सिस्टम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आता है और यदि आप आपके घर में बिजली की खपत 3kw से लेकर 10kw है तो आपको ₹78,000 तक की सब्सिडी मिल सकती है.