Apple Car: Apple फोन बेचकर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है अब विश्व भर में अपना और दबदबा बनाने के लिए बहुत जल्द अपनी कार लॉन्च कर सकती है. जब से यह खबर बाहर आई है कि Apple अपनी कार लॉन्च कर सकता है तो सारी कार निर्माता कंपनियां घबरा रही है कि उनकी मार्केट से छुट्टी हो जाएगी. तो आज किस आर्टिकल में जानते हैं कि Apple की है कार कब लॉन्च हो सकती है और इसके फीचर क्या होंगे. सभी जानकारी जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
Apple Car प्रोजेक्ट को जाना जाता है टाइटन प्रोजेक्ट के नाम से:
ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी के CEO टिम कुक ने अपने Apple कार प्रोजेक्ट का नाम प्रोजेक्ट टाइटल रखा है और कंपनी इस प्रोजेक्ट के ऊपर 2014 से कम कर रही है. सूत्रों की माने तो टिम कुक में यह प्रोजेक्ट 2014 में ही पास कर दिया था और तब से अब तक कंपनी इस प्रोजेक्ट के ऊपर लगातार काम कर रही है ताकि इस कार को बेहतर से बेहतर बनाया जा सके.
Hyundai के साथ काम कर रही है एप्पल Apple :
इंटरनेट पर लिक हुई जानकारी के मुताबिक Apple अपने इस कार प्रोजेक्ट के ऊपर Hyundai के साथ मिलकर काम कर रही है. Hyundai जो की दुनिया की सबसे मशहूर कार निर्माता कंपनी है उनका इस प्रोजेक्ट में सहयोग करना Apple के लिए एक बेहद बड़ी बात है. Hyundai की मदद से Apple इस कार को इस प्रकार बना सकता है कि यह मार्केट से सारी कार निर्माता कंपनी की छुट्टी कर देगा.
आपके लिए एक और शानदार आर्टिकल: Vivo T3x 5g: मिलेगी 12gb रैम, 128gb स्टोरेज, 50 कैमरा और 6000mah बैटरी, लॉन्च पर मिलेगा डिस्काउंट..
Apple Car होगी सेल्फ ड्राइविंग कार:
Apple ने दावा किया है कि उनकी आने वाली कार एक सेल्फ ड्राइविंग कर होगी यानी यह कार खुद ब खुद चल सकती है. Apple इस टेक्नोलॉजी को अपनी कार में डालने के लिए AI का इस्तेमाल करेगा. इस खबर के बाहर आने के बाद Tesla जो की दुनिया की सबसे शानदार सेल्फ ड्राइविंग कार बनता है उनको भी डर लगने लगा कि Apple उनका मार्केट शेयर का जाएगा.
Apple Car में मिलेंगे फ्यूचरिस्टिक फीचर्स:
Apple कार की लिप्स के मुताबिक Apple कार में हमें कुछ ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो आज तक किसी कार में नहीं आए. ऐसा माना जा रहा है कि Apple की यह कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक चल सकती है. टॉप स्पीड की बात करें तो इस कार के टॉप स्पीड 260km/h होगी. यह कार 0 से 100 किलोमीटर मात्र 3.5 सेकंड में पहुंच सकेगी.
ऐसे ही और आर्टिकल की पढ़ने के लिए नया क्लिक करें: Click Here
2 thoughts on “Apple Car: इस कार के लॉन्च से घबरा रही है सारी कार निर्माता कंपनियां, जानिए कब होगी लॉन्च और फीचर्स..”