Gemopai Ryder: सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर: तो आज हम बात कर रहे हैं Gemopai कंपनी की जो लोगों के लिए सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ गई है. हम बात कर रहे हैं Gemopai Ryder की जो कि आम लोगों के बजट को देखते हुए बनाया गया है. अगर आप लोग भी अपने बच्चों या अपने लिए किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने की सोच रहे हैं तो इसे बेहतरीन मौका शायद ही आपको मिलेगा.
इस स्कूटर में 100 से 120 किलोमीटर तक की शानदार रेंज भी मिल रही है और इस स्कूटर की बैटरी सिर्फ 1.5 से 2 घंटे में 90% तक चार्ज हो जाती है. यदि आप लोग भी इस स्कूटर की टॉप स्पीड, रेंज, दमदार मोटर, बैटरी परफॉर्मेंस व कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए.
Gemopai Ryder में मिल रही है शानदार रेंज और टॉप स्पीड
रेंज और कीमत के मामले में Gemopai कंपनी अपने सभी कंपटीटर से काफी आगे है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार मोटर होने के कारण यह लगभग 100 से 120 किलोमीटर तक की रेंज कवर कर सकता है. Gemopai Ryder की टॉप स्पीड लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 4 सेकंड में ही अपनी टॉप स्पीड को पकड़ लेता है जो कि इस स्कूटर की ग्राहकों में और भी ज्यादा चर्चा करता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड के साथ-साथ इस स्कूटर में बेहतरीन लुक्स एंड डिजाइंस भी दिए गए हैं.
आपके लिए और भी ऐसे ही आर्टिकल्स:
- Hero Electric Maestro: 2024 में जल्द ही हो रहा है लॉन्च! कीमत भी नहीं है खास! ऑफर प्राइस में खरीदें…
- Vivo X Fold 3: मार्केट में धूम मचाने आ गया सबसे तगड़ा फोल्डेबल फोन! कीमत भी होगी बेहद कम! कीमत देखिए..
- Poco C61: होने वाली है सभी फोनों की छुट्टी! मिलेगी 6GB रैम! मात्र ₹343 में ले जाए घर!जल्दी करें!
Gemopai Ryder में है दमदार मोटर व बैटरी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार मोटर व बैटरी होने के कारण यह लंबी दूरी को तय करने में बेहद लाभदायक है आपको इस स्कूटर में 250 watt की DC ब्रशलैस मोटर देखने को मिलेगी. आप लोगों को Gemopai Ryder की बैटरी के बारे में भी बताते हैं इसमें 48 volt 24 Ah की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट का सबसे बेहतरीन स्कूटर बनाती है. इस बैटरी के चार्जिंग टाइम की बात करें तो यह बैटरी लगभग 2 से 2.5 घंटे में 90% से 95% तक चार्ज हो जाती है.
Gemopai Ryder की कीमत और डिस्काउंट:
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो यह ग्राहकों के बजट को देखते हुए बाजार में लॉन्च किया गया है जो कि अपनी कम कीमत की वजह से बाजार में बाजी मार रहा है. Gemopai Ryder इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक्स शोरूम प्राइस 70,825₹ से लेकर 80,547₹ है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI खरीदने के लिए लोगों को 6597₹ का डाउन पेमेंट जमा करके 2567₹ की किस्त के साथ खरीद सकते हैं और यह किस्त आप लोगों को मात्र दो साल तक भरनी होगी. Gemopai Ryder इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्काउंट ऑफर्स पाने के लिए अपने शहर के निजी Gemopai शोरूम पर जाकर पता कर सकते हैं.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क करें – ( CLICK HERE )
आपके लिए और भी ऐसे ही आर्टिकल्स:
- Moto X50: सभी फोंस की छुट्टी करने आ गया Motorola का नया फोन!! मिलेगी 12gb रैम!! कीमत बेहद कम..
- Doogee T30 Max: आ गया सभी टैबलेट का बाप!! कम कीमत में मिलेगी 8GB रैम और 50 मेगापिक्सल का कैमरा!! जानिए कीमत!!
- Vivo T3 5G: मात्र ₹6,667 में मिल रहा है Vivo का यह शानदार फोन!! मिलेगी 8GB रैम, 256 जीबी स्टोरेज!! ऑफर खत्म होने से पहले खरीदे!!