Follow on Telegram

HP Intel Core i5 13th Gen: भारी डिस्काउंट, सीधे ₹17,000 से कीमत घटी, अब बढ़िया लैपटॉप खरीदना हुआ और भी आसान, अब हर गरीब खरीद पाएगा..

HP Intel Core i5 13th Gen: HP दुनिया की सबसे बढ़िया लैपटॉप निर्माता कंपनियों में से एक है और सभी गरीब परिवारों से आने वाले बच्चे इस कंपनी का लैपटॉप खरीदना चाहते हैं. गरीबों का यह सपना पूरा करने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट पर इस लैपटॉप पर भारी छूट चल रही है. बता दें कि कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत में 22% की गिरावट की है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HP Intel Core i5 13th Gen में हमें Intel Core i5 का 13th Gen जेनरेशन प्रोसेसर मिलता है. HP Intel Core i5 13th Gen  में मिलने वाली रैम और स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने इसमें 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है. आपको बता देगी इस लैपटॉप की इंटरनल स्टोरेज एक्सपेंडेबल है. तो चलिए जानते हैं इस लैपटॉप की नई कीमत और इसके स्पेसिफिकेशंस विस्तार से.

HP Intel Core i5 13th Gen
HP Intel Core i5 13th Gen

अब कोई भी गरीब बच्चा खरीद पाएगा यह लैपटॉप:

फ्लिपकार्ट पर चल रही है सेल में HP Intel Core i5 13th Gen  पर 22% की छूट मिल रही है. आप इस लैपटॉप की कीमत इतनी कम हो गई है तो कोई भी करीब छात्र इस लैपटॉप को खरीद पाएगा. वैसे तो इस लैपटॉप की कीमत ₹72,780 है मगर फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में यदि आप इस लैपटॉप को एक्सचेंज ऑफर में खरीदने हैं तो इसकी कीमत पर आपको ₹22,000 और काम हो जाएंगे. इतना सब डिस्काउंट मिलने के बाद इस लैपटॉप की कीमत मात्र ₹56,490 रुपए रह जाएगी. यदि आप इस लैपटॉप को क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5% का क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट भी देखने को मिलेगा.

आपके लिए एक और शानदार आर्टिकल: Daikin 1.5 Ton 3: यह AC 40 सेकंड में जमा देगी बर्फ, ₹15,000 का डिस्काउंट, 3500वाट की मोटर, जाने कैसे उठा सकते हैं फायदा…

HP Intel Core i5 13th Gen के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखिए:

इस लैपटॉप में हमें 15.6 Inch की फुल एचडी(FHD) डिस्प्ले देखने को मिलती है जो की एंटीक्लेयर फीचर के साथ आती है. इस डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट की बात करें तो कंपनी ने इस डिस्प्ले पर 120hz का रिफ्रेश रेट दिया है और इस डिस्प्ले की पिक ब्राइटनेस 250 nits है. डिस्प्ले की रेजोल्यूशन की बात करें तो 1920 x 1080 Pixel देखने को मिलती है.

गेमिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करने के लिए HP ने अपने इस लैपटॉप के अंदर इंटीग्रेटेड ग्राफिक (Intel Integrated) कार्ड भी दिया है और इस लैपटॉप में हमें 8GB रैम और दूसरा 5gb इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिससे इस लैपटॉप की स्पीड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इस लैपटॉप की बैटरी पर हमें 1 साल की वारंटी भी दी जाएगी और इसकी बैटरी 41kWh की लिथियम-आयन बैटरी है.

यह भी पढ़िए: Apple Car: इस कार के लॉन्च से घबरा रही है सारी कार निर्माता कंपनियां, जानिए कब होगी लॉन्च और फीचर्स..

इस लैपटॉप को अभी खरीदने के लिए क्लिक करें: Click Here!

Leave a Comment