Toyota Urban Cruiser Hybrid: टोयोटा ने मिडिल क्लास के लिए धमाल मचा रखा है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में टोयोटा ने अपनी नई हाइब्रिड गाड़ी लांच की है जो दमदार इंजन के सथ-साथ तगड़ा माइलेज भी देती है. साथ ही यह गाड़ी सेफ्टी के मामले में भी टाटा को टक्कर दे सकती है.
आपको इसमें दो एयरबैग भी देखें को मिलते हैं. यह पेट्रोल व इलेक्ट्रिक दोनों से चलने में माहिर है. जिस गाड़ी बढ़िया माइलेज निकालती है. चलिए टोयोटा की इस दमदार हाइब्रिड गाड़ी की सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं विस्तार से…
Toyota Urban Cruiser Hybrid इंजन और पावर:
आपकी जानकारी के लिए बताओ टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइब्रिड इंजन के साथ आती है. आपको इसमें 1.5L K series का दमदार हाइब्रिड इंजन देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा इस गाड़ी का इंजन 91bhp की पावर और 122Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Read More: अफॉर्डेबल EMI प्लान के साथ TVS Apache RTR 160 4V बाइक को नए साल पर बनाए अपने, जानिए कीमत और फीचर्स
Toyota Urban Cruiser Hybrid माइलेज और फ्यूल टाइप:
टोयोटा अर्बन क्रूजर के माइलेज और फ्यूल टाइप की बात की जाए तो आपको इसमें ARAI द्वारा प्रमाणित 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाएगा. माइलेज के साथ-साथ फ्यूल टाइप की बात की जाए तो आपको बता दें कि यह गाड़ी हाइब्रिड है, जो इलेक्ट्रिक प्लस पेट्रोल दोनों में आती है.
Toyota Urban Cruiser Hybrid डायमेंशन और वजन:
चलिए गाड़ी के डाइमेंशन की बात कर लेते हैं, टोयोटा अर्बन क्रूजर की लेंथ 4365mm की है, इसकी विड्थ 1795mm, हाइट 1645mm, साथ ही वील बेस की बात की जाए तो आपको इसमें 2600mm का व्हेल बेस मिल जाएगा. 210mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ यह गाड़ी 1300 किलो तक का वजन रख सकती है.
Toyota Urban Cruiser Hybrid कीमत:
टोयोटा की अर्बन क्रूजर दिखने में तो होगा हूं मारुति सुजुकी की ब्रेजा की तरह लगती है लेकिन इसमें हाईटेक फीचर्स के साथ-साथ दमदार इंजन भी दिया गया है जिससे इसकी कीमत थोड़ी बढ़ जाती है. इस गाड़ी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16.66 लाख रूपये है. अर्बन क्रूजर हाइब्रिड का टॉप वेरिएंट 19.99 लाख रूपये तक है.