Vivo X Fold 3: क्या आपका भी मन एक साधारण फोन चला चला कर भर गया है तो आपके लिए भी खुशखबरी है, Vivo ने अपना लेटेस्ट फोल्डेबल फोन यानी Vivo X Fold 3 भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तारीख बता दी है. यह फोन फोल्ड लेवल होने के साथ-साथ कुछ बेहद ही शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होगा.
Vivo X Fold 3 में हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. तो आज के इस आर्टिकल में जानते हैं Vivo X Fold 3 फिर जुड़ी सभी जानकारी जैसी इसमें मिलने वाला प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी बैकअप और फोन की कीमत. यदि आप भी यह फोन खरीदने का मन बना चुके हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपसे कोई भी जानकारी छूटने न पाए.
Vivo X Fold 3: एक दमदार प्रोसेसर वाला फोल्डेबल फोन
बात करें इस फोन में मिलने वाले प्रोसेसर की तो Vivo ने दुनिया की सबसे बढ़िया प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी यानी QualComm के साथ मिलकर इस फोन में दमदार प्रोसेसर लगाया है. यह फोन हमें QualComm स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 चिपसेट के साथ मिलेगा जो की एक दमदार प्रोसेसर है.
इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन एंड्राइड 13 के साथ आता है मगर इस फोन को चालू करने के बाद आप इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 से अपग्रेड कर एंड्रॉयड 14 कर सकते हैं जो की एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन है.
आपके लिए और भी ऐसे ही आर्टिकल्स:
- Realme 12X 5G: ₹15,000 से कम में मिल रही है 12GB रैम, 512GB स्टोरेज! कीमत देखिए..
- Tecno Pova 6 Pro फोन को खरीदने के लिए लगी ग्राहकों की भीड़! कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर! खरीदना है तो जल्दी करें..
- Poco C61: होने वाली है सभी फोनों की छुट्टी! मिलेगी 6GB रैम! मात्र ₹343 में ले जाए घर!जल्दी करें!
Vivo X Fold 3: मिलेगा शानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप:
Vivo X Fold 3 में हमें एक बेहद सुंदर दिखने वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इन कैमरा की पिक्सल की बात करें तो यह तीनों कैमरा 50 मेगापिक्सल वाले कैमरा सेंसर है. यदि आप बहुत ज्यादा सेल्फी खींचने की शौकीन है तो कंपनी ने इस फोन की सेल्फी कैमरा पर भी बहुत अच्छा काम किया है और इस फोन में हमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है.
Vivo X Fold 3: मिलेंगे शानदार फोल्डेबल डिस्प्ले
जैसा कि हमने आपको बताया कि यह एक फोल्डेबल फोन है यानी हमें इस फोन में दो डिस्प्ले देखने को मिलती है, एक मेन् डिस्प्ले और एक सेकेंडरी डिस्प्ले. बात करें इस फोन की मेन् डिस्प्ले की तो यह एक 8.3 इंच की फोल्डेबल डायनेमिक Amoled 2x डिस्प्ले है. इस फोन की डिस्प्ले इतनी शानदार है कि वह कुछ बेहतरीन फीचर जैसे डॉल्फिन विजन को भी सपोर्ट करती है.
Vivo X Fold 3: दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
Vivo X Fold 3 में मिलने वाली बैटरी की बात करें तो इसमें हमें 5500mAh की बैटरी देखने को मिलती है. यह एक फोल्डेबल फोन है इस कारण से इसमें एक ज्यादा इमेज वाली बैटरी लगा पाना संभव नहीं है. यह फोन 80w की वाइड चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 15w की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह फोन एक और शानदार फीचर के साथ आता है जो की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग कहलाता है और यह फोन 4.5w की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
Samsung Galaxy Z Flip5: कीमत और डिस्काउंट
जब यह फोन भारतीय बाजार में लॉन्च होगा तब इसकी कीमत ₹79,999 होगी. यदि आप इस फोन को अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदते हैं तो इस फोन पर हमें 60% तक का डिस्काउंट देखने को मिलेगा और कार्ड ऑफर लगाकर इस फोन की कीमत और भी काम हो जाएगी.
यदि आप इस फोन को अभी खरीदना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- ( यहां क्लिक कर खरीदें )
6 thoughts on “Vivo X Fold 3: मार्केट में धूम मचाने आ गया सबसे तगड़ा फोल्डेबल फोन! कीमत भी होगी बेहद कम! कीमत देखिए..”