Moto X50: Motorola एक जानी मानी फोन निर्माता कंपनी है जो कई दशकों से भारतीय बाजार में अपने फोन बेच रही है. बढ़ते हुए कंपटीशन को देखकर Motorola ने अब तक का सबसे शानदार फोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.
आज की इस आर्टिकल में जानते हैं Motorola के इस नए फोन यानी Moto X50 से जुड़ी सारी जानकारी जैसे इसमें मिलने वाला प्रोसेसर, कैमरा, डिस्प्ले, एडिशनल फीचर इसकी कीमत और एमी ऑप्शन. यदि आप भी Motorola का भी यह फोन खरीदना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
Moto X50 में मिलेगा ही दमदार प्रोसेसर:
यूं तो मार्केट में बहुत सारी कंपनियां प्रोसेसर बनती है मगर Qualcomm कंपनी के प्रोसेसर सबसे बेहतरीन होते हैं यह बात किसी से भी छुपी नहीं रही है. Moto X50 ने अपने इस नए फोन के प्रोसेसर पर बेहद ही बढ़िया काम किया है और Qualcomm कंपनी के साथ गठबंधन कर इस फोन के अंदर Qualcomm कंपनी का ही Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगाया है जो की एक बेहद दमदार प्रोसीजर है.
Moto X50 की रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें हमें 12gb रैम और 256gb इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है. 256gb इंटरनल स्टोरेज होने के कारण इस फोन में आप बहुत सारी वीडियो और फोटोस रख सकते हैं उसके बाद भी है फोन बिल्कुल भी स्लो नहीं होगा.
आपके लिए और भी ऐसे ही आर्टिकल्स:
- Vivo T3 5G: मात्र ₹6,667 में मिल रहा है Vivo का यह शानदार फोन!! मिलेगी 8GB रैम, 256 जीबी स्टोरेज!! ऑफर खत्म होने से पहले खरीदे!!
- Doogee T30 Max: आ गया सभी टैबलेट का बाप!! कम कीमत में मिलेगी 8GB रैम और 50 मेगापिक्सल का कैमरा!! जानिए कीमत!!
- Apple iPhone 15 मिल रहा है ₹40000 का डिस्काउंट!!!! अब मात्र ₹45000 में ले जाएं घर!!!! जल्दी करें!!!!!!!
Moto X50 में मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप:
यदि किसी फोन का कैमरा अच्छा नहीं है तो उसे फोन को चलाने का यूजर एक्सपीरियंस बिल्कुल खराब हो जाता है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए Motorola ने अपने इस फोन के अंदर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. यह तीनों कैमरा 50 मेगा पिक्सल के कैमरा है जो की बेहद शानदार फोटोस खींचते हैं और लो-लाइट में भी बढ़िया परफॉर्म करते हैं. यदि आप सेल्फी खींचने के शौकीन हैं तो इस फोन में हमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो की बेहद शानदार सेल्फी खींचता है.
एक शानदार डिस्प्ले वाला फोन है Moto X50:
Moto X50 में हमें 6.79 इंच की अमोलेड डिस्पले देखने को मिलती है जो कि इस प्राइस रेंज में एक बेहद शानदार डिस्प्ले मानी जाती है. इस डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट की बात करें तो यह डिस्प्ले 120hz करे फ्रेश रेट के साथ आती है जो कि इस फोन को चलाने का यूजर एक्सपीरियंस एकदम स्मूथ बना देती है. यह डिस्प्ले इतनी शानदार है कि डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन जैसे दमदार फीचर्स को भी बेहद आसानी से सपोर्ट करती है.
Moto X50 में मिलेगी दमदार बैटरी और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट:
Moto X50 की बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो इसमें हमें 5000mAh कैपेसिटी वाली लिथियम-पॉलीमर बैटरी देखने को मिलेगी जो की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन 125 वाट की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करेगा जिससे आपका फोन मात्र 20 मिनट के अंदर 80% से ज्यादा चार्ज हो जाएगा.
Motorola ने इस फोन को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है और यह फोन 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग को और 5 वाट की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
Moto X50 की कीमत और मिलने वाला डिस्काउंट:
बात करें Moto X50 की कीमत की तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन जब भारतीय बाजार में लॉन्च होगा तब इसकी कीमत ₹50000 हो सकती है. यदि आप इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो कार्ड डिस्काउंट लगाकर इस फोन की कीमत कम हो जाएगी. यदि आपने फोन को खरीदने में इच्छुक है तो आपको इस फोन पर आने वाली सेल का इंतजार करना चाहिए ताकि इस फोन को आप सस्ते में खरीद सकें.
Moto X50 की Emi चेक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- EMI Check.
6 thoughts on “Moto X50: सभी फोंस की छुट्टी करने आ गया Motorola का नया फोन!! मिलेगी 12gb रैम!! कीमत बेहद कम..”