Vida V1 Pro: Hero कंपनी ने अपनी नई सीरीज लॉन्च कर दी है जिसमें दो स्कूटर बहुत ज्यादा डिमांड में हैं जिसमें से एक स्कूटर के बारे में आज आप लोगों को जानकारी दी जाएगी तो बात करें इस स्कूटर की यह स्कूटर लगभग 150 किलोमीटर से 170 किलोमीटर तक की दूरी को आराम से तय कर लेता है और इसकी रफ्तार की बात करें तो यह लगभग 70 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है.
Hero कंपनी के इस स्कूटर का नाम है Vida V1 Pro जो कि शानदार रेंज के साथ अच्छी रफ्तार के लिए भी जाना जाता है. तो आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को इस स्कूटर की मोटर, बैटरी लाइफ, प्राइस रेंज, अन्य फीचर्स के बारे में बताया जाएगा.
Vida V1 Pro में मिलेगी शानदार रेंज और रफ्तार:
ग्राहकों की जानकारी के लिए बता दिन बता दें तो यह स्कूटर लगभग 150 किलोमीटर से 170 किलोमीटर तक की दूरी को सिंगल चार्ज में कवर कर लेता है. यह स्कूटर अपने एडवांस फीचर्स के साथ-साथ अपनी बेहतरीन रेंज के लिए भी जाना जाता है और इस स्कूटर की रफ्तार के बारे में बात करें तो वह भी किसी अन्य फीचर से कम नहीं है यह स्कूटर लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है जो की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बहुत ही शानदार रेंज और टॉप स्पीड प्रदान की गई है.
कीमत मात्र ₹10!! 170KM रेंज!! 80KM/H टॉप स्पीड!!
आपके लिए और भी ऐसे ही आर्टिकल्स:
- Moto X50: सभी फोंस की छुट्टी करने आ गया Motorola का नया फोन!! मिलेगी 12gb रैम!! कीमत बेहद कम..
- Doogee T30 Max: आ गया सभी टैबलेट का बाप!! कम कीमत में मिलेगी 8GB रैम और 50 मेगापिक्सल का कैमरा!! जानिए कीमत!!
- Vivo T3 5G: मात्र ₹6,667 में मिल रहा है Vivo का यह शानदार फोन!! मिलेगी 8GB रैम, 256 जीबी स्टोरेज!! ऑफर खत्म होने से पहले खरीदे!!
Vida V1 Pro में मिलेगी दमदार मोटर और बैटरी:
Vida V1 Pro की दमदार मोटर और बैटरी में इस स्कूटर की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ा दी है क्योंकि इस स्कूटर में 6 kw की PMSM की दमदार मोटर दी गई है जो कि इस स्कूटर को डेढ़ सौ किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी दूरी को तय करने में मददगार बनती है और इस स्कूटर की बैटरी के बारे में बता दे तो वह 3.44 kwh की है जो कि मात्र 65 मिनट में 80% से भी ज्यादा चार्ज हो जाती है. Vida V1 Pro मैं रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो किसी भी समय निकाल सकते हैं और लगा सकते हैं इस बैटरी की वारंटी भी 3 साल की है.
Vida V1 Pro में मिलेंगे शानदार फीचर्स:
Hero कंपनी मैं अपने इस स्कूटर में ग्राहकों के लिए बेहद शानदार फ्यूचरिस्टिक फीचर्स दिए हैं तो बात करें Vida V1 Pro प्रो में मिलने वाले शानदार फीचर्स की. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद शानदार डिस्प्ले के साथ आता है जो कि दिखने में बहुत ही ज्यादा आकर्षक लगती है. आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और मात्र 65 मिनट में 80% से ज्यादा चार्ज हो जाता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में और भी शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इमरजेंसी अलर्ट का प्रावधान भी दिया गया है. जो कि इमरजेंसी के समय में इस्तेमाल किया जाता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में disc ब्रेक और रियर में drum ब्रेक दी गई हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजिटल डैशबोर्ड में बैटरी परसेंटेज, स्पीड, और लो बैटरी अलर्ट जैसे आदि फीचर्स दिए गए हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार बूट स्पेस भी मिलेगा जिससे आप लोगों को सामान रखने में कोई समस्या नहीं होगी.
Vida V1 Pro की कीमत और EMI ऑप्शंस:
Hero कंपनी भारतीय नागरिकों को बहुत ही अच्छे तरीके से जानती है. कंपनी यह बात अच्छे से जानती है कि अगर उन्हें अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों तक पहुंचना है तो उन्हें अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को कम रखना पड़ेगा. तो अपनी इसी बात को कायम रखते हुए Hero कंपनी ने अपने Vida V1 Pro की कीमत मात्र 1.26 लाख रखी है. इस स्कूटर पर ग्राहक अपने निजी शोरूम पर जाकर और भी ज्यादा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीदने का प्रावधान दिया गया है आप लोग मात्र ₹25,000 का डाउन पेमेंट जमा करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं. और हर महीने 4500 रुपए की किस्त मात्र 2 साल तक भरनी होगी. ऐसे ही शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर एवं स्मार्टफोंस के बारे में जानने के लिए हमारे आर्टिकल्स को techybhaarat.in पर पढ़े. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी बुक करने के लिए दिए गए लिंक पर जाएं.
Vida V1 Pro को अभी बुक करें – ( Booking )
0 thoughts on “Vida V1 Pro : मात्र ₹4,500 का मिलेगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर!! 165 km की रेंज!! 80 km/h की है रफ्तार!! खरीदने में देरी न करें…”