Follow on Telegram

अब गरीबों की होगी मौज! Infinix Zero FLIP से सस्ता फ्लिप फोन नहीं देखा होगा! इतनी कम कीमत नहीं देखी होगी..

Infinix Zero Flip: सभी का सपना होता है कि वह अपने जीवन में एक बार एक प्रीमियम फोन जरूर खरीदें. मगर प्रीमियम फोंस की कीमत ज्यादा होने के कारण ज्यादातर लोग अपना यह सपना पूरा नहीं कर पाते. Infinix इसी समस्या का समाधान करते हुए लेकर आ गई है अब तक का सबसे सस्ता प्लेटफार्म. Infinix Zero Flip की कीमत भले ही काम हो पर यह फोन प्रीमियम फोंस वाले फीचर्स के साथ आएगा. आज के इस आर्टिकल में जाते हैं इस फोन से जुड़ी सारी अपडेट्स.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
 Infinix Zero FLIP
Infinix Zero FLIP

Infinix Zero Flip में मिलेगी शानदार फ्लिप डिस्प्ले:

एक फ्लिप फोन की है खास बात होती है कि आप उसे बीच में से मोड सकते हैं. एक करने वाला फोन बनाना बेहद ही मुश्किल काम है मगर Infinix नहीं है काम बेहद आसानी से पूरा कर कर दिखा दिया है. बात करें इस फोन में मिलने वाले डिस्प्ले की तो इसमें हमें 6.8 inches की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी. इस डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट की बात करें तो यह डिस्प्ले 120hz की रिफ्रेश रेट के साथ आती है.

यह भी पढ़िए: Tata Tiago EV: आ गई है नई कीमत के साथ!! मजबूती के साथ-साथ मिल रही है बेहतरीन रेंज!! 120km/hr है रफ्तार!! मौका हाथ से न जाने दें…

मिलेगा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला प्रोसेसर:

एक अच्छा फोन वही है जिसमें हमें एक अच्छा प्रोसेसर भी मिले. किसी चीज को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Infinix Zero Flip के अंदर एक दमदार प्रोसेसर लगाया है. इस फोन में मिलने वाली प्रोसेसर की बात करें तो इसमें हमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 दिया जाएगा जो की एक पावरफुल प्रोसीजर है. यह प्रोसेसर बेहद आसानी से मल्टी टास्किंग और गेमिंग जैसी चीजों को सपोर्ट कर सकता है.

Infinix Zero Flip आता है शानदार कैमरास के साथ:

Infinix Zero Flip में मिलने वाले कैमरास की बात करें तो इस फोन में हमें ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इन कैमरा सेंसर की क्वालिटी की बात करें तो इनमें से एक कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. अगर आप भी सेल्फी खींचने के शौकीन है तो कंपनी ने इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाकर आपके इस शो का ध्यान रखा है.

Infinix Zero Flip की प्राइसिंग और लॉन्च डेट:

एक फ्लिप फोन होने के कारण इस फोन की कीमत कुछ ग्राहकों को थोड़ी ज्यादा लग सकती है मगर इस फोन की कीमत अन्य फिल्म फोन और फोल्डेबल फोन से बेहद कम है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को भारतीय बाजार में ₹ 52,998 के दम पर लॉन्च कर सकती है. लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी ने अभी तक इस फोन की ऑफिशल लॉन्च डेट नहीं बताई है मगर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 के अंत तक यह फोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो जाएगा.

ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी जानने के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल जरूर जानकारी: Click Here

2 thoughts on “अब गरीबों की होगी मौज! Infinix Zero FLIP से सस्ता फ्लिप फोन नहीं देखा होगा! इतनी कम कीमत नहीं देखी होगी..”

Leave a Comment