Lenovo Tab M11: क्या आप भी एक गरीब छात्र हैं जो सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए कोई टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि Lenovo कंपनी ने आपकी इस टैबलेट खरीदने की इच्छा को पूरा करने के लिए अपना अब तक का सबसे सस्ता टैबलेट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.
यह टैबलेट भले ही सस्ता हो मगर फीचर्स इसकी मामले में किसी महंगे टैबलेट से काम नहीं. तो आज के इस आर्टिकल में जानते हैं Lenovo Tab M11 से जुड़ी सारी जानकारी जैसे इसमें मिलने वाला प्रोसेसर, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी बैकअप, इसकी कीमत और EMI ऑप्शन. तो इस टैबलेट से जुड़ी सभी जानकारी सही से प्राप्त करने के लिए हमारा आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें.
Lenovo Tab M11 में मिलेगा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला प्रोसेसर:
किसी फोन या टैबलेट में जान डालने का काम उस टैबलेट का प्रोसेसर करता है. यूं तो बहुत सारी कंपनियां प्रोसेसर बनती हैं मगर मीडियाटेक कंपनी के प्रोसेसर सबसे ज्यादा दमदार होते हैं. Lenovo कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट टैबलेट के अंदर सबसे बढ़िया मीडियाटेक कंपनी का प्रोसेसर लगाया है. इस प्रोसेसर का पूरा नाम MediaTek Helio G88 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है.
बात करें Lenovo Tab M11 में मिलने वाली रैम और स्टोरेज की तो यह टैबलेट दो वेरिएंट में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ था. इसका एक वेरिएंट 4GB रैम और 64gb इंटरनल स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट 8gb रैम , 128gb इंटरनल स्टोरेजके साथ आपको मिलेगा. यदि आप इस टैबलेट की इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसकी स्टोरेज को 1tb एक तक बढ़ा सकते हैं.
आपके लिए और भी ऐसे ही आर्टिकल्स:
- Vida V1 Pro : मात्र ₹4,500 का मिलेगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर!! 165 km की रेंज!! 80 km/h की है रफ्तार!! खरीदने में देरी न करें…
- Moto X50: सभी फोंस की छुट्टी करने आ गया Motorola का नया फोन!! मिलेगी 12gb रैम!! कीमत बेहद कम..
- Doogee T30 Max: आ गया सभी टैबलेट का बाप!! कम कीमत में मिलेगी 8GB रैम और 50 मेगापिक्सल का कैमरा!! जानिए कीमत!!
Lenovo Tab M11 में मिलेगा शानदार कैमरा:
यदि आपको भी कोई ऐसा टैबलेट चाहिए जिसमें एक अच्छा कैमरा हो ताकि आप अपनी ऑनलाइन क्लासेस को ले सकें तो आपके लिए Lenovo Tab M11 सबसे बढ़िया ऑप्शन रहेगा क्योंकि इसमें हमें बढ़िया क्वालिटी का कैमरा दिया गया है. बात करें इस टैबलेट में मिलने वाली कैमरा की तो इसमें हमें 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है. बात करें इस टैबलेट में मिलने वाले फ्रंट कैमरा की तो इसमें हमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका इस्तेमाल आप अपनी ऑनलाइन क्लासेस को अटेंड करने के लिए कर सकते हैं.
Lenovo Tab M11 में मिलेगी शानदार IPS LCD डिस्प्ले:
जैसा कि हमने आपको बताया कि Lenovo कंपनी इस टैबलेट को ज्यादा से ज्यादा गरीब छात्र-छात्राओं को बेचना चाहती है जो अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और ऑनलाइन वीडियो देखकर अपनी पढ़ाई करते हैं इसके लिए कंपनी ने अपने इस टैबलेट में एक शानदार डिस्प्ले प्रदान कराई है. बात करें इस टैबलेट में मिलने वाली डिस्प्ले की तो इसमें हमें एक 11 इंच की, 90hz रेफरेंस स्टेट वाली IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है जो की डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस जैसी फीचर्स को भी सपोर्ट करती है.
Lenovo Tab M11 में मिलेगी ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट:
यदि आप एक छात्र हैं तो आपको एक ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी वाला टैबलेट चाहिए होगा ताकि आप बिना रुके अपनी ऑनलाइन क्लासेस कर सकें. आपकी इसी सुविधा का ध्यान रखते हुए Lenovo उन्हें अपने टैबलेट के अंदर एक 7040mAh वाली लिथियम-पॉलीमर बैटरी लगाई है जो कि बेहद आसानी से 6 से 7 घंटे का स्क्रीन टाइम प्रदान कर देती है. बात करें इस टैबलेट की चार्जिंग समय की तो यह टैबलेट फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आता है और मात्र आधे घंटे के अंदर 50% से ज्यादा चार्ज हो जाता है.
Lenovo Tab M11 की कीमत और एमी ऑप्शन:
जैसा कि हमने आपको बताया कि Lenovo को यह बात अच्छे से पता है कि इनका यह लैब टैबलेट गरीब छात्र-छात्राएं ही खरीदेंगे इसलिए कंपनी ने इस टैबलेट की कीमत बेहद कम रखी है. इस टैबलेट की कीमत की बात करें तो आपको यह टेबलेट ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर कार्ड डिस्काउंट लगाकर मात्र ₹18,999 का पड़ेगा.
यदि फिर भी इस टैबलेट की कीमत आपके बजट से बाहर है तो आप इस टैबलेट को EMI पर खरीद सकते हैं.
इस टैबलेट के एमी ऑप्शंस जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें: EMI CHECK
.,