Simple One: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple Energy कंपनी द्वारा लांच किया गया है इस स्कूटर के आने से ola कंपनी का दबदबा कम हो गया है क्योंकि इस स्कूटर ने बाजार में लोगों के दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस स्कूटर में 236 किलोमीटर की रेंज मिल रही है.
110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी है जो कि इस स्कूटर को सभी स्कूटरों से अलग बनाता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अन्य फ्यूचरिस्टिक फीचर्स को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और आप लोगों को इस आर्टिकल में टॉप स्पीड, रेंज, मोटर पावर, बैटरी अथवा कीमत के बारे में विस्तार रूप से बताया जाएगा. सारी सूचनाओं को जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़िए.
Simple One EV में मिलेगी शानदार रेंज और बेहतरीन रफ्तार:
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इसमें बेहद शानदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने ola कंपनी के सभी स्कूटर की बैंड बजा दी है क्योंकि इस स्कूटर में बेहद शानदार रेंज और टॉप स्पीड देखने को मिलती है Simple One Electric Scooter की रेंज की बात करें तो लगभग 230 किलोमीटर से 240 किलोमीटर तक की दूरी को सिर्फ एक बार चार्ज करके पूरी कर लेता है और Simple One Electric Scooter की टॉप स्पीड लगभग 110 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है.
आपके लिए और भी ऐसे ही आर्टिकल्स:
- Eblu Feo X: जल्द ही होने वाला है लॉन्च!! 110km की है रेंज!! 5 घंटे में हो जाती है फुल चार्ज!! बुक करने में देरी न करें..
- Vivo X Fold 3: मार्केट में धूम मचाने आ गया सबसे तगड़ा फोल्डेबल फोन! कीमत भी होगी बेहद कम! कीमत देखिए..
- Poco C61: होने वाली है सभी फोनों की छुट्टी! मिलेगी 6GB रैम! मात्र ₹343 में ले जाए घर!जल्दी करें!
Simple One में मिलेगी दमदार मोटर और बैटरी:
Simple One Electric Scooter की दमदार मोटर की बात करें तो इसमें 4.5 kW की मोटर दी गई है जो कि इस स्कूटर को बहुत ज्यादा फास्ट बनाती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 kWh की बैटरी देखने को मिलती है, जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लंबी रेंज प्रदान करती है. इस दमदार बैटरी की चार्जिंग टाइम की बात करें तो यह लगभग 2 से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इस स्कूटर में एक रिमूवेबल बैटरी भी दी गई है जिसे आसानी से निकाल कर चार्ज भी किया जा सकता है.
Simple One Electric Scooter की कीमत:
Simple One Electric Scooter की कीमत लोगों के बजट को देखते हुए रखी गई है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने ola कंपनी के स्कूटर की बैंड बजा दी है क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ola के सभी स्कूटरों से बेहद कम है. बात करें इस स्कूटर की कीमत की तो वह लगभग 1.4 लाख रूपए है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीदा जा सकता है इसके लिए आपको 40,000₹ का डाउन पेमेंट जमा करके 4122₹ महीने की किस्त के साथ खरीद सकते हैं और यह किस्त मात्र 24 महीनों तक भरनी होगी और भी डिस्काउंटेड ऑफर्स जानने के लिए अपने शहर के निजी शोरूम पर जाकर पता कर सकते हैं.
Simple One Electric Scooter को अभी बुक करने के लिए संपर्क करें– ( Booking )
आपके लिए और भी ऐसे ही आर्टिकल्स:
- Moto X50: सभी फोंस की छुट्टी करने आ गया Motorola का नया फोन!! मिलेगी 12gb रैम!! कीमत बेहद कम..
- Doogee T30 Max: आ गया सभी टैबलेट का बाप!! कम कीमत में मिलेगी 8GB रैम और 50 मेगापिक्सल का कैमरा!! जानिए कीमत!!
- Vivo T3 5G: मात्र ₹6,667 में मिल रहा है Vivo का यह शानदार फोन!! मिलेगी 8GB रैम, 256 जीबी स्टोरेज!! ऑफर खत्म होने से पहले खरीदे!!