Suzuki Burgman Electric: इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड मार्केट में OLA कंपनी के स्कूटर से भी बहुत ज्यादा है. ज्यादातर कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैन्युफैक्चर करती हैं लेकिन स्कूटर की ज्यादा कीमत होने के कारण लोअर मिडल क्लास लोग ज्यादा कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में असमर्थ रहते हैं.
इसे देखते हुए ही Suzuki कंपनी ने अपना कम बजट वाला स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर दिया है इस स्कूटर में 40 किलोमीटर से 60 किलोमीटर तक की रेंज है जो की 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देता है. तो आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड, रेंज, मोटर, बैटरी परफॉर्मेंस एवं कीमत आदि चीजों को बताएंगे.
Suzuki Burgman में मिलेगी शानदार रेंज:
आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं वह Suzuki की कंपनी का बेहद शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki Burgman है. Suzuki Burgman Electric की रेंज के बारे में बता दे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑफिशल सूचना ऑन के आधार पर 40 किलोमीटर से 60 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर लेता है.
आपके लिए और भी ऐसे ही आर्टिकल्स:
- Lenovo Tab M11: गरीब छात्रों के लिए तोहफा!! मात्र ₹931 का मिलेगा यह टैबलेट!! ऑफर खत्म होने से पहले खरीदे!!
- Vida V1 Pro : मात्र ₹4,500 का मिलेगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर!! 165 km की रेंज!! 80 km/h की है रफ्तार!! खरीदने में देरी न करें…
- Doogee T30 Max: आ गया सभी टैबलेट का बाप!! कम कीमत में मिलेगी 8GB रैम और 50 मेगापिक्सल का कैमरा!! जानिए कीमत!!
Suzuki Burgman की रफ्तार:
हमने आप लोगों को Suzuki Burgman Electric की शानदार रेंज के बारे में तो बात ही दिया है साथ में स्कूटर की टॉप स्पीड यानी इसकी रफ्तार के बारे में भी बता देते हैं जो की 60 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की है. Suzuki Burgman Electric की रेंज भले ही काम है लेकिन इसकी टॉप स्पीड बेहद शानदार है.
Suzuki Burgman में मिल रही है दमदार मोटर:
भले ही इस स्कूटर की कीमत इतनी ज्यादा ना हो लेकिन इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स बहुत ज्यादा प्रीमियम है बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर की तो वह 4.0 kw की मोटर के साथ आता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैट्री है जो की 2.5 से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.
Suzuki Burgman Electric Scooter मिल रहा है इतनी कीमत में:
हमने आप लोगों को इस स्कूटर के सभी फीचर्स के बारे में तो बात ही दिया है तो बात कर लेते हैं इस स्कूटर की कीमत की. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादातर लोअर मिडल क्लास फैमिली वाले लोगों के लिए मार्केट में लॉन्च किया गया है क्योंकि लोगों का कम बजट देखते हुए Suzuki कंपनी ने अपने इस Suzuki Burgman Electric Scooter को मार्केट में लॉन्च कर दिया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 1.05 लाख से 1.20 लाख रुपए की है. इस स्कूटर को अपने निजी शोरूम पर जाकर भी डिस्काउंटेड ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं.
Electric scooter और स्मार्टफोनइस के बारे में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें –( TechyBhaarat )